Sunday, May 4 2025 | Time 01:02 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


एक लड़की के प्यार में दो भाई, एक की गई जान दूसरा गया जेल

एक लड़की के प्यार में दो भाई, एक की गई जान दूसरा गया जेल

अनंत/न्यूज़11भारत


बेरमो/डेस्क:- बोकारो जिला के कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरकी गांव में एक युवक की सोमवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस मामले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में  तेनुघाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. बताया कि झिरकी रविदास टोला के मनीष कुमार दास (26) को घर में चाकू से मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें कथारा अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

 

मनीष के पिता युगेश्वर रविदास के बयान पर गोमिया (कथारा ओपी) में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक बोकारो ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की. गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिनोद रविदास (27) को हिरासत में लिया गया.

 

बिनोद ने स्वीकार किया कि वह रामगढ़ की एक लड़की से प्रेम संबंध में था और शादी तय हो गई थी. जब लड़की ने बात करना बंद कर दिया और उसने मनीष के साथ उसके कॉल डिटेल्स देखा, तो उसने गुस्से में मनीष को मारने की योजना बनाई. वह मनीष के ममेरा भाई है. आरोपी विनोद अपनी मां के साथ उसके घर गया.  अपनी मामी से मनीष की जानकारी ली. उसे बताया गया कि वह सड़क किनारे वाले घर पर आराम कर रहा है. वह वहाँ पहुंचा और उस लकड़ी के बारे में पूछताछ करने लगा. इसके बाद वह चाकू और टकुआ से उसकी हत्या कर दी. 

 

पूछताछ और निशानदेही पर, हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामग्रियाँ बरामद की गईं. जप्त सामग्री में खून लगे जिन्स, टी-शर्ट, गमछा, चाकू और मोटरसाइकिल शामिल हैं. 

 

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: पुलिस निरीक्षक महेश प्र. सिंह, ओपी प्रभारी कथारा राजेश प्रजापति, पु. अ. नि. प्रफुल्ल कु. महतो, शशि शेखर, अजीत कुमार, नित्यानंद भोक्ता, रवि चौरसिया, और कृष्णा नंद पाठक शामिल थे.

 
अधिक खबरें
बोकारो थर्मल जरवाबस्ती गांव में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 9:48 PM

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र स्थित जरवाबस्ती गांव निवासी 20 वर्षीय युवक पंकज कुमार महतो ने शुक्रवार संध्या अपने घर के कमरे में फांसी लगा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक युवक ने पंखे में बेल्ट के सहारे गले में फांसी लगाई थी. घटना की सूचना बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दी गई है. युवक ने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच पुलिस कर रही है.

चंद्रपुरा प्रखंड सभागार में स्कूल रूआर 2025 कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:03 PM

द्रपुरा प्रखंड सभागार मे स्कूल रूआर 2025 कार्यकर्म का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, अंचल अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहित पुरे प्रखण्ड के सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक मौजूद थे. कार्यकर्म की शुरुआत दीप प्रज्वालित करके की गई. कार्यकर्म मे ड्रॉप आउट बच्चो को पुनः स्कूल से कैसे जोड़ा जाए,

हेमंत सोरेन का तोहफा: अधिवक्ताओं को मिलेगा मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, तेनुघाट के अधिवक्ता हुए रवाना
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 4:55 AM

राज्य सरकार अधिवक्ताओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना का औपचारिक शुभारंभ शनिवार को रांची स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम (खेलगांव) में एक भव्य समारोह में किया जाएगा.इस योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के तेनुघाट से अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि रांची के लिए रवाना हो गए. अधिवक्ताओं में इस पहल को लेकर उत्साह और आभार का माहौल है.

गांधीनगर थाना को मिला नया नेतृत्व, धनंजय कुमार सिंह संभाला कमान, अपराध पर नकेल कसने का लिए संकल्प
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 6:50 AM

गांधीनगर थाना के नये थाना प्रभारी के रूप में धनंजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. वहीं गांधीनगर नाना के निवर्तमान थाना प्रभारी पिंटू कुमार मेहता का तबादला बोकारो बीएस सिटी थाना कर दिया गया हैं. इस दौरान नव पदस्थापित थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनता के सहयोग के बगैर अपराध एवं कोयला तस्करी पर पूर्णत अंकुश लगाना मुश्किल हैं.

दुष्कर्म का प्रयास करते हुए छेड़खानी करने को लेकर  एक विवाहिता ने बरमसिया ओपी में दर्ज कराया मामला
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 10:10 PM

बरमसिया ओपी क्षेत्र निवासी एक विवाहिता के लिखित बयान पर झालबरदा गांव निवासी लीलू गोराई पर आधी रात घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करते हुए छेड़खानी का मामला बरमसिया ओपी में दर्ज किया गया है. जिसके तहत कहा कि विगत 24 अप्रैल की रात के 12 बजे मेरे सोए हुए स्थिति में घर के अंदर घुसकर गलत नीयत से शरीर पर हाथ फेर रहा था. इसी क्रम में मेरे नींद से जागने पर हल्ला करने से आरोपी मौके से भाग निकला. इस संबंध में मामला दर्ज कर बरमसिया ओपी पुलिस पड़ताल में जुटी है.