अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क:- बोकारो जिला के कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरकी गांव में एक युवक की सोमवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस मामले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में तेनुघाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. बताया कि झिरकी रविदास टोला के मनीष कुमार दास (26) को घर में चाकू से मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें कथारा अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मनीष के पिता युगेश्वर रविदास के बयान पर गोमिया (कथारा ओपी) में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक बोकारो ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की. गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिनोद रविदास (27) को हिरासत में लिया गया.
बिनोद ने स्वीकार किया कि वह रामगढ़ की एक लड़की से प्रेम संबंध में था और शादी तय हो गई थी. जब लड़की ने बात करना बंद कर दिया और उसने मनीष के साथ उसके कॉल डिटेल्स देखा, तो उसने गुस्से में मनीष को मारने की योजना बनाई. वह मनीष के ममेरा भाई है. आरोपी विनोद अपनी मां के साथ उसके घर गया. अपनी मामी से मनीष की जानकारी ली. उसे बताया गया कि वह सड़क किनारे वाले घर पर आराम कर रहा है. वह वहाँ पहुंचा और उस लकड़ी के बारे में पूछताछ करने लगा. इसके बाद वह चाकू और टकुआ से उसकी हत्या कर दी.
पूछताछ और निशानदेही पर, हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामग्रियाँ बरामद की गईं. जप्त सामग्री में खून लगे जिन्स, टी-शर्ट, गमछा, चाकू और मोटरसाइकिल शामिल हैं.
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: पुलिस निरीक्षक महेश प्र. सिंह, ओपी प्रभारी कथारा राजेश प्रजापति, पु. अ. नि. प्रफुल्ल कु. महतो, शशि शेखर, अजीत कुमार, नित्यानंद भोक्ता, रवि चौरसिया, और कृष्णा नंद पाठक शामिल थे.