बिद्या शर्मा/न्यूज 11 भारत
जादूगोड़ा/डेस्क: जादूगोड़ा-टाटा मुख्य मार्ग पर अहले सुबह तुरामडीह से जादूगोड़ा यूसिल की यूरेनियम अयस्क लेकर आई रही हाइवा ने जादूघूटू में तीन भैंसा को रौंद दिया.इधर इस हादसे में एक भैंसा की मौत हो गई वहीं दो अन्य भैंस जख्मी हो गया. इधर धोबनी गांव के ग्रामीण ने बूढ़ान उरांव , एच बास्के को अगुवाई में आक्रोशित ग्रामीण ढाई लाख रुपया मुआवजा की मांग को लेकर जादूगोड़ा-नरवा पहाड़ मुख्य मार्ग पर स्थित जादूघुटू में जाम कर रखा है. बाद में जादूगोड़ा थाना के पुलिस अधिकारी आनंद मरांडी ने हाइवा मालिक के प्रतिनिधियों व पीड़ित परिवार के बीच त्रिपक्षीय बैठक आयोजित कर मामले की सुलझाना .फैसले में मृत भैंसा की कीमत अदा करने या बदले में भैंसा देने की मांग पर सहमति बनी. करीबन 11 बजे जाम हटा गया. बताया जाता है कि हाइवा सुंदरनगर के अरविंद सिंह का था व घटना के बाद चालक ने पेट्रोल पंप में हाइवा लगाकर फरार हो गया. घटना सुबह तीन बजे घटी.
सात घंटे जाम रहा जादूगोड़ा-नरवा मुख्य मार्ग
हाइवा की चपेट में आने से भैंसा की हुई मौत के बाद करीबन सात घंटा जादूगोड़ा-नरवा मुख्य मार्ग रहा जाम रहा, बसों की लगी लंबी कतारें लग गई . इस दौरान ड्यूटी जानने वाले बैंक कर्मी , पोस्ट ऑफिस कर्मी , बस यात्री जाम में कई घंटा फंसे रहे व लोग लेट से ड्यूटी पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: हुसैनाबाद के समता स्कूल में आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां का छात्राओं के बीच किया गया वितरण