विद्या शर्मा/न्यूज 11 भारत
जादूगोड़ा/डेस्क: झारखंड सरकार आम आदमी को राहत देने व जमीन संबंधित समस्याओं का निपटारा को लेकर अंचल कार्यालय को जिम्मेदारी सौंपी है,लेकिन पोटका प्रखण्ड कार्यालय में इन दिनों पोटका अंचल कार्यालय अजब-गजब का खेल चल रहा है. बीते तीन सालों से जे एल के एम नेता विश्वनाथ महतो अपने जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोरका साईं में अपने पूर्वज सह दादा जी स्वर्गीय काली पदों महतो की जमीन ओन लाइन करने को लेकर पोटका प्रखंड कार्यालय का तीन सालों से गणेश परिक्रमा कर रहे है.
आज उन्होंने आज शनिवार को अप डेट जानने पहुंचे तो पता चला कि जादूगोड़ा का आवेदन कोवाली पंचायत की फाइल में घुस गई है. ऐसे में समझा जा सकता है अंचल कर्मी काम के प्रति कितनी गंभीर है.इधर इस अंचल कार्यालय की दुर्दशा देख विश्वनाथ महतो कहते है कि 25 सितंबर 2023 को खाता संख्या 90, 91, 15 व 16 का ऑन लाइन करने को लेकर आवेदन दिया था. मात्र एक आवेदन खाता संख्या 90 का दूसरे पंचायत कोवाली की फाइल में पाया गया.
बहरहाल अंचल कार्यालय की घोर लापरवाही से तीन सालों से ऑन लाइन हेतु आवेदन अटके हुए है.बहरहाल देखना यह है कि ऑन लाइन आवेदन संख्या हल्का 3 की क्रम संख्या 217 का कब निपटारा होता है या यूं ही .पोटका प्रखण्ड कार्यालय में अजब-गजब का खेल चलता रहेगा,यह गौर करने वाली बात होगी.