प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र में सड़क बनने के साथ टूटने और धंसने की खबर अक्सर आते रही है. लेकिन संबंधित विभाग इसपर कोई एक्शन नहीं लेता है. जिसका नतीजा है कि सड़क निर्माण के दौरान नियमों को ताक पर रखकर खूब धांधली बरती जाती है. इसका एक ओर बानगी बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत के चन्द्रदाहा स्कूल के समीप से पँचायत सचिवालय की और जाने वाली सीकरपाठ टोला से सामने आया है. यहां नदी के बीच बनें पुल के दोनों ओर बनी एप्रोच सड़क पहली बरसात भी नहीं झेल पाया.बता दें कि चन्द्रदाहा से पँचायत सचिवालय की और जोड़ने वाली लगभग 200 मीटर लंबा पुल और एप्रोच पथ का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करोड़ो रुपये की लागत से पिछले मार्च माह के आस पास में कराया गया था.4 माह पूर्व एप्रोच पथ का निर्माण कार्य पूरा हुआ था. लेकिन पहली बरसात में ही एप्रोच पथ का कई हिस्सा दोनों साइड टूटकर बह गया.उधर स्थानीय ग्रामीण राजीव रंजन,मुकेश बैगा,अंगत सिंह,गौतम प्रसाद, किशोर कुमार सिंह, सिंटू सिंह,यशवंत कु सिंह विकास राम सकलदीप परहिया,पंकज परहिया,सतीश परहिया समेत अन्य लोगो ने बताया संवेदक वेहद घटिया नई सड़क बनाया गया है जो पूरी तरह से धंस गई है, ठीक से स्टोन डस्ट की भराई नहीं की गई है. सड़क की सही ढंग से अलकतरा व रोलर नहीं चलाई गई आने वाले बरसात में यह और भी बड़ा रूप ले सकता है.पुल भी इसके चपेट में आ सकता त्वरित संज्ञान लेने की जरूरत है.
भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश, नहीं लगा है बोर्ड
बता दें कि पुल और एप्रोच पथ निर्माण कार्य पूरा होने के 4 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक संवेदक द्वारा निर्माण स्थल पर एस्टीमेट बोर्ड नहीं लगाया गया है. बोर्ड नहीं होने के कारण प्राक्कलित राशि और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी अब सवाल उठने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच पथ के दोनों साइड गार्डवाल भी ध्वस्त हो गया है.
जेई ने कहा, जांच कर सड़क की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के जेई ने कहा कि स्थल पर जांच कर संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी. तेज बारिश के कारण सड़क के दोनों साइड टूट गई होगी.