न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अमन चैन मुहल्ला एवं जपला छतरपुर रोड के नहर मोड़ के समीप धरहरा जपला स्थित समता स्कूल परिसर में गवर्नमेंट ऑफ झारखंड सप्लाई के द्वारा आयरन एंड फोलिक एसिड टेबलेट आईपी दवा छात्राओ के बीच वितरण की गयी. मौके पर स्कूल के निर्देशक सह प्रधानाचार्य डॉक्टर अक्षय कुमार चौहान ने कहा कि यह गोलियां खाने से शरीर में खून की कमी को दूर करने और स्वास्थ्य रक्त का निर्माण के लिए दी जाती है. इनका प्रयोग विशेष रूप से बच्चों में खून की कमी को रोकने और ठीक करने के लिए किया जाता है. मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक विनोद चौधरी, किरण देवी, संतोष मिश्रा, दशरथ कुमार, रिमझिम देवी, प्रियंका देवी, सानिया खातून, प्रियंका देवी, सुभाष कुमार, शकुंतला देवी, बबिता देवी, रीना देवी, उम्म जहरा, मुकेश कुमार, संजीत कुमार, अंशी कुमारी, चांदनी कुमारी, कार्तिक प्रसाद और छात्राओं भी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: परिवार स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन, परिवार नियोजन के उपायों की दी जा रही जानकारी