न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उज्जैन में रविवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब कुछ लोगों ने नियमों की अनदेखी करते हुए घोड़ा लेकर प्रतिबंधित मार्ग पर घुसने की कोशिश की. बेगमबाग का जुलूस जब अब्दालपुरा की ओर बढ़ा तो पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके पर मौजूद बल ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद भीड़ वहां से हट गई.
जानकारी के मुताबिक, बेगमबाग का घोड़ा लेकर आयोजक इरफान उर्फ लल्ला और उनके साथ अन्य लोग खजूरवाली मस्जिद चौराहा पहुंचे थे.उन्हें निर्धारित रूट निकास चौराहा की ओर जाना था, लेकिन उन्होंने अब्दालपुरा की ओर जाने की कोशिश की. पुलिस ने पूर्व में इस जुलूस के लिए दो बार बैठकों के जरिए रूट निर्धारित किया था, जिसमें सभी आयोजकों ने हस्ताक्षर किए थे. बावजूद इसके रूट का उल्लंघन किया गया.
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में इरफान उर्फ लल्ला सहित 15 लोगों पर लोक सेवक के आदेश की अवहेलना और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया हैं. सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरे की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही हैं.
घटना के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मियों में एएसआई तंवर सिंह केलवा, प्रधान आरक्षक मुकेश मुनिया, चंद्रपाल, अनिल सिसौदया और आरक्षक श्याम वरण शामिल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
देखें Video: