न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली, नोएडा समेत राज्यभर में आज सुबह की शुरुआत ही तेज हवाओं और बारिश से हुई हैं.. सुबह करीब 5 बजे से ही बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही थी, माहौल ऐसा था कि मानो बादल बरसने को बेकरार हो. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी हल्की बारिश की संभावना जताई हैं. देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब नजर आ रहा हैं. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का संभावना जताई हैं.
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के लिए पश्चिमी यूपी के तराई जिलों, जैसे सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत और उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर से सटे कुल 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं. साथ ही 47 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन चार दिन फिलहाल मानसूनी बारिश के मद्धिम पड़ने के संकेत हैं. इस दौरान पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं. फिलहाल यहां अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर हैं.
उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान का कहर
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश व कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई हैं. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और ललितपुर, में अनेक जगहों पर आज बारिश होगी. वहीं सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, रामपुर और बिजनौर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई हैं.
हिमाचल में मची तबाही
हिमाचल में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी हैं. हिमाचल प्रदेश में बादल के फटने, पहाड़ों के टूटने और आकस्मिक बाढ़ से भारी नुकसान हुआ हैं. मंडी और चंबा जिले में फिर बादल फटने से 50 बीघा जमीन और पांच पुल बह गए हैं. हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश हो रही हैं. प्रदेश के 10 जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. खराब मौसम और भूस्खलन के चलते राज्य में रविवार को भी 243 सड़कें अवरुद्ध रहीं. बिजली के 244 ट्रांसफार्मर और 278 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित रही. हालांकि, शिमला के लिए नई दिल्ली से फ्लाइट हालांकि नियमित रूप से चली.
उत्तराखंड में बारिश ने दिखाया रौद्र रूप
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा ने रौद्र रूप ले लिया हैं. नदी किनारे स्थापित भगवान शिव की मूर्ति डूब गई हैं. उत्तराखंड में टनकपुर-तवाघाट-लिपुलेख सड़क तवाघाट के पास भारी बोल्डर और मलबा आने से बंद हो गई. भारी बारिश से यमुनोत्री राजमार्ग 10 दिनों से बंद हैं. बदरीनाथ राजमार्ग पर भी बार-बार यातायात बाधित हो रहा हैं. मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून और रुद्रप्रयाग में अगले पांच दिन भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की हैं.
मध्य प्रदेश के 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 13 जिलों में मौसम विभाग ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं 5 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही हैं. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, पन्ना, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिलों में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की हैं. जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और दमोह जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं. भारी बारिश की वजह से मध्य प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं.
जम्मू-कश्मीर में बारिश ने मचाई तबाही
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते कई जिलों में जीवन अस्तव्यस्त हो गया हैं. राजोरी जिले में धरहाली और सकटोह नदियों का जल स्तर बढ़ गया हैं. हालांकि, कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं. कटड़ा में शनिवार रात हिमकोटी मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से माता वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई थी, जिसे सुबह चालू किया गया. हालांकि, धुंध के कारण हेलिकॉप्टर सेवा आंशिक रूप से ही बहाल हो सकी.
राजस्थान में बारिश का कहर
राजस्थान के जयपुर में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही हैं. प्रदेश के 22 जिलों में आज बारिश की चेतवानी जारी की गई हैं. मौसम विभाग ने आज सुबह सीकर, जयपुर, चूरू और आस-पास के इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा का तात्कालिक अलर्ट जारी किया हैं. मानसून की टर्फ लाइन राज्य के उत्तरी हिस्सों से होकर गुजर रही हैं. इसके चलते उदयपुर व कोटा संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान हैं. राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से बारिश हो रही हैं. प्रदेश में आज 2 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं मौसम विभाग ने जयपुर, सीकर, चुरू तथा आस-पास के इलाकों में मध्यम से तेज बारिश का तात्कालिक अलर्ट भी जारी किया हैं.