न्यूज11 भारत
रांचीडेस्क: देश भर में लोग इस वक्त यूपीआई के सर्वर डाउन होने की वजह से परेशान हैं. बैंकिंग क्षेत्र पूरे देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या यूपीआई के साथ संकट से जूझ रहा है. कई उपयोगकर्ताओं ने बताया है कि उन्हें Google Pay, PhonePe, BHIM आदि जैसे ऐप्स के माध्यम से UPI से भुगतान करते समय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
बैंकों और NCPI ने अबतक कोई जानकारी नहीं दी है
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म - एक्स पर यूपीआई भुगतान से संबंधित समस्याओं की रिपोर्ट लोगों द्वारा की जा रही है. रिपोर्टों से पता चलता है कि संपूर्ण यूपीआई आउटेज से गुजर रहा है क्योंकि उपयोगकर्ता Google पे, फोनपे, भीम और यहां तक कि पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप्स का उपयोग करके भुगतान करने, पैसे ट्रांसफर करने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं. कई बैंकों के सर्वर भी डाउन हैं. ऐसा लगता है कि इस रुकावट का असर कई बैंकों से किए जाने वाले यूपीआई लेनदेन पर भी पड़ रहा है.कई उपयोगकर्ता रिपोर्टों के बावजूद, किसी भी बैंक और एनपीसीआई ने चल रहे आउटेज को स्वीकार नहीं किया है और न ही इस बारे में कोई विवरण दिया है. क्यों उपयोगकर्ता अपने बैंक खातों का उपयोग करके यूपीआई का उपयोग करके भुगतान करने में असमर्थ हैं, इस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.