मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के करणपुरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोजदाहा के प्रधानाध्यापक बसंत कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. जहां पर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्थानीय मुखिया राजेंद्र प्रसाद वर्मा. इस दौरान इस तरंग यात्रा में हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लिए उनके अभिभावक भी साथ में चल रहे थे, जो उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोजदाहा से निकल कर करणपुरा, आस्था , डेलिया पत्थर, सिमराढाब गांव भ्रमण करते हुए पुनः स्कूल प्रांगण पहुंचे.

इस दौरान इस यात्रा में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति का नारा लगा रहे थे वहीं अतिथि मुखिया राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इसके उपलक्ष्य में आजादी के ठीक 1 दिन पूर्व आज 14 अगस्त को स्कूली बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई है जो बच्चों में देश के प्रति देशभक्ति साफ दिखती है जहां पर तिरंगा हमारी शान है भारत की पहचान है, भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारत की है शान तिरंगा, भारत की पहचान तिरंगा के नारों से पूरा गांव गूंज उठा. इधर बच्चों के मन में जज्बा और जुनून देखने को मिला. सभी छात्र-छात्राएं कतारबद्ध होकर गांव का भ्रमण किया.
मौके पर मुख्य रूप से करणपुरा पंचायत के उप मुखिया भुनेश्वर दास,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, शिक्षक फजलुद्दीन अंसारी, ताहिर अंसारी, प्रदीप कुमार सिंह, मौसम कुमार, लीटन कुमार भारती, दिगंबर कुमार, नाजिया खातून, अनीता किस्कू ,जोहरा खातून, अनिता कुमारी मिथिलेश कुमार, मोहम्मद इमरान, मनीष कुमार, ममता कुमारी पुर्व मुखिया प्रतिनिधि पांचू मियां सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.