राज हल्दार/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्क: झारखंड के प्रख्यात नेता, समाज सुधारक और आदिवासी हितैषी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 55वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तमाड़ प्रखंड के सोरलोंगा ग्राम में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. करकरी नदी के तट पर आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही, विशिष्ट अतिथि भारत मुंडा समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुशील पाहन, झारखंड राज्य बाल आयोग की पूर्व अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनके योगदान को नमन किया.
समारोह में वक्ताओं ने जयपाल सिंह मुंडा के आदिवासी अधिकारों, शिक्षा और सामाजिक समरसता के लिए किए गए संघर्षों को याद किया. उन्होंने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि एक विचारधारा थे, जिनका जीवन आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए समर्पित था.सभी ने उनके आदर्शों पर चलने और सामाजिक एकता बनाए रखने का संकल्प लिया.
यह कार्यक्रम मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें कन्हाई पातर, करम सिंह मुंडा, शिशुपाल मुंडा और रक्षितेश सिंह मुंडा की विशेष भूमिका रही. इसके अलावा नुरुडीह गांव में भी जयपाल सिंह मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां स्थानीय लोगों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस आयोजन ने क्षेत्र में सामाजिक चेतना और एकता को मजबूत करने का कार्य किया.
"जयपाल सिंह मुंडा के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प"
वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि जयपाल सिंह मुंडा का जीवन संघर्ष और प्रेरणा का स्रोत है. उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है. इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उनकी विचारधारा को और मजबूती देने का संदेश दिया.