Saturday, Aug 16 2025 | Time 01:38 Hrs(IST)
देश-विदेश


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की किताब ‘संघतिल मानवी व्यवस्थापन’ का विमोचन, ई-रिक्शा पर कानूनी संघर्ष का किया जिक्र

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की किताब ‘संघतिल मानवी व्यवस्थापन’ का विमोचन, ई-रिक्शा पर कानूनी संघर्ष का किया जिक्र

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की किताब ‘संघतिल मानवी व्यवस्थापन’ (संघ में मानव प्रबंधन) का शुक्रवार को विमोचन किया गया.  इस किताब में आरएसएस की कार्यशैली और वहां के ऑपरेशनल सिस्टम को बड़े प्रभावशाली तरीके से पेश किया गया है.  इस अवसर पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर भी मौजूद थे. इस दौरान गडकरी ने साझा किया कि 11 साल पहले जब उन्होंने ई-रिक्शा लाने का विचार किया था, तो यह तय कर लिया था कि अगर इसके लिए एक बार नहीं, तो 10 बार भी कानून तोड़ना पड़े, तो वह पीछे नहीं हटेंगे. 

 

सुनील अंबेकर ने गडकरी की किताब के बारे में कहा कि अक्सर हमारे जीवन में जो सकारात्मक प्रभाव होते हैं, वह हमें बाद में समझ में आते हैं.  नितिन गडकरी ने इस पुस्तक के माध्यम से आसान भाषा में आरएसएस के सिद्धांत और कार्यशैली को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया है. 


 

"राजनीति पैसा कमाने का धंधा नहीं है"

किताब के विमोचन के दौरान गडकरी ने राजनीति पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पैसा कमाना गुनाह नहीं है, और मैं सभी कार्यकर्ताओं को यह सलाह देता हूं कि पैसा कमाना चाहिए, लेकिन राजनीति को पैसा कमाने का धंधा नहीं बनाना चाहिए.  उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सफलता का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के लिए योग्यताएं पूरी नहीं की थीं और 12वीं में केवल 52% अंक प्राप्त किए थे. 

 

ई-रिक्शा के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम

गडकरी ने अपनी एक अहम घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मैंने ज्यादा सोचा होता, तो आज सरकारी नौकरी कर रहा होता.  लेकिन मेरे अंदर जोखिम लेने की हिम्मत थी, और यही मेरी ताकत है. उन्होंने बताया कि उनके जीवन का सबसे बड़ा काम साइकिल रिक्शा की जगह ई-रिक्शा को लाना था, क्योंकि साइकिल रिक्शा में एक आदमी दूसरे आदमी को खींचता था, जो अत्यंत कठिन और अमानवीय था. 

2014 में जब गडकरी पहली बार मंत्री बने, तो उन्होंने सोचा कि एक करोड़ लोग अपने जीवन यापन के लिए साइकिल रिक्शा पर निर्भर थे.  दीनदयाल उपाध्याय ने इसे "मानव शोषण" बताया था और यह तय किया गया था कि इसे खत्म किया जाएगा.  गडकरी ने कहा कि मैंने ठान लिया था कि इस बदलाव के लिए अगर एक बार नहीं, तो दस बार भी कानून तोड़ने से पीछे नहीं हटूंगा.

 

ई-रिक्शा पर कानूनी संघर्ष का जिक्र

गडकरी ने महात्मा गांधी के एक उद्धरण का हवाला देते हुए कहा, "महात्मा गांधी ने कहा था कि अगर आप किसी गरीब की मदद कर रहे हैं, तो आप एक बार नहीं, बल्कि दस बार भी कानून तोड़ सकते हैं. " उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य "मानव-मानव को खींचने" वाली प्रथा को समाप्त करना था और ई-रिक्शा ने इस अमानवीय प्रथा को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.  गडकरी ने बताया कि ई-रिक्शा की स्वीकृति से लगभग एक करोड़ लोगों की जिंदगी में बदलाव आया.  यह उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. 

 


 

 
अधिक खबरें
महिला ने शव से टैटु कटवा कर बनवाया फ्रेम, कहा- ऐसे मेरे पति हमेशा मेरे साथ रहेंगे..
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 9:23 PM

अमेरिका से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है, एक महिला ने अपने पति की मृत्यु के बाद उसके शरीर पर लगे टैटु को काटकर निकाल लिया औऱ उसे फ्रेम करवा कर अपने घर पर टांग दिया. महिला ने कहा कि इससे अच्छा मेमोरेबल चीज और कुछ भी नहीं हो सकता. इससे लगता है कि वो हमेशा मेरे साथ हैं.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मरने वालों की संख्या 60 पहुंची, 100 से ज़्यादा लोग घायल
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 7:46 PM

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में गुरुवार को बादल फटने के बाद आयी आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को 100 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. बचाव दल जहां

मिथुन चक्रवर्ती के डिस्को डांसर का बनने जा रहा है सिक्वल, ये दो में से एक एक्टर हो सकते हैं फिल्म में!
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 7:44 PM

दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को डिस्को डांसर से ही स्टारडम मिली थी, आज भी उन्हे डिस्को डांसर के नाम से ही बुलाया जाता है. अब इस फिल्म की सीक्वल आ रही है.

4 नहीं GST के अब 2 स्लैब! लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी के ऐलान के बाद आया वित्त मंत्रालय का बयान
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 5:51 AM

कि इस दीपावली पर जीएसटी में कटौती का तोहफा देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों

Sendha Namak side effects: हर रोज सेंधा नमक खाने के ये हैं नुकसान, सिर्फ व्रत में खाने के हैं ये नियम
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 5:51 PM

व्रत में सेंधा नमक खाने के बारे में सभी जानते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि रोजाना खाने से इसके क्या नुकसान हैं. आजकल काफी सारे लोग टेबल सॉल्ट के जगह सेंधा नमक को रोज खाने में शामिल कर रहे हैं. अगर हर दिन सेंधा नमक खाया जाए तो इसके कई नुकसान भी हैं.