अमित दत्ता / न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः राजधानी रांची में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू और तमाड़ प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रायडीह मोड़ NH33 से मलहान भुईयांडीह भाया सारजमडीह पलना तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री सह खूंटी स्थानीय अर्जुन मुंडा के द्वारा किया गया. इस मौके पर बीजेपी के कई नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने तमाड़ प्रखंड परिसर पर महिला सखी मंडल भवन का उद्घाटन भी किया गया.
इसके साथ ही दिउड़ी स्थित झाड़ग्राम रोड पर रामदयाल मुंडा बगान पर भारत सरकार द्वारा संचालित रुबेल तथा ICR के तहत किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रामदयाल मुंडा बगान में जाकर नई तकनीक से किये जा रहे खेती की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने लाभुकों के बीच करोड़ों की कृषक उपकरणों और सामग्रियों का वितरण किया. इस दौरान कार्यक्रम में हैदराबाद चावल अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित रहें.