न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है आज इसका चौथा मुकाबला चल रहा है. राजधानी के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच मैच को देखने के लिए में आज प्रदेश के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी पहुंचे है इस दौरान उन्होंने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
क्रिकेट मैच देखते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
भारत को जीत के लिए मिला 192 रनों का टारगेट
बता दें, इंडिया और इंग्लैंड दोनों टीम के बीच आज पांच मैचों के टेस्ट सीरीज चौथा मुकाबला चल रहा है. मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने जीत दर्ज करने के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है. वहीं इस टारगेट को दौड़ाते हुए टीम इंडिया ने मैच के तीसरे यानी कि आज के दिन स्टम्प तक बिना किसी नुकसान किए 40 रन बना लिए है. स्टम्प के वक्त रोहित शर्मा ने 24 जबकि यशस्वी जयसवाल ने 16 रन जड़ कर अपनी पारी खेली. अब इस मैच में जीत के लिए टीम इंडिया को केवल 152 रन बनाने हैं.
पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए थे 353 रन
आपको बता दें, इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 353 रन जड़े थे. इसके उपरांत टीम इंडिया अपनी पहली पारी खेलते हुए सिर्फ 307 रनों पर ही सिमट गई थी. जिससे इंग्लैंड को पहली पारी के आधार 46 रनों की लीड मिली. वहीं अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 145 रनों पर सिमट गई. जिससे भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 200 रनों से कम का टारगेट मिला.