झारखंडPosted at: जुलाई 27, 2025 'फिट इंडिया' अभियान के तहत सीआईएसएफ जवानों ने बोकारो थर्मल में निकाली साइकिल रैली
उप कमांडेंट ने ''स्वस्थ तन, सशक्त संगठन'' का दिया संदेश .

राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बोकारो थर्मल इकाई में "फिट इंडिया" अभियान के अंतर्गत एक भव्य साइकिल रैली निकाली गई. जिसका नेतृत्व इकाई प्रभारी उप कमांडेंट अरुण प्रसाद ई. ने किया. इस रैली का उद्देश्य बल के जवानों में शारीरिक सक्रियता को प्रोत्साहित करना तथा आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था. सीआईएसएफ बोकारो थर्मल यूनिट के उप कमांडेंट अरुण प्रसाद ई. ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल जवानों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में भी स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाते हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियाँ सीआईएसएफ बल को और अधिक प्रेरणा देंगी तथा समाज में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की भावना को प्रोत्साहित करेंगी.कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट दिव्यांश भारद्वाज, निरीक्षक (फायर) ए.के. शर्मा, प्रभारी प्रशांत कुमार 'प्रशून', उपनिरीक्षक संजय चौधरी, एएसआई रोहितास कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, सीएचएम रणवीर सिंह एवं रवींद्र कुमार सहित अन्य बल सदस्य शामिल हुए. रैली ने जहां बल के भीतर अनुशासन और फिटनेस की भावना को सुदृढ़ किया, वहीं आम लोगों के बीच भी फिट रहने के महत्व को उजागर किया