झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 11 पंचायत में जनजातीय समुदाय के विकास को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका आदि मुद्दों पर चर्चा

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रखंड के चिन्हित 11 पंचायत में जनजातीय समुदाय के विकास एवं परिवर्तन कार्यक्रम को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज़ के साथ मास्टर ट्रेनर कनीय अभियता प्यूष रंजन और मल्टी आर्ट ग्रुप के मास्टर ट्रेनर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. प्रशिक्षण हॉल को आंगन का स्वरूप प्रदान करते हुए गोलाकार संरचना में दीप प्रज्ज्वलित की गई, जिससे सहभागिता एवं सामूहिकता का संदेश दिया गया. इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियों को आदि कर्मयोगी अभियान के उद्देश्य, इसके लक्ष्यों तथा सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर बीडीओ रेखा रेशमा मिंज ने बताया की यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका एवं सामाजिक विकास जैसे विभिन्न आयामों पर कार्य किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान यह भी चर्चा की गई कि किस प्रकार विभिन्न विभागों की आपसी सहभागिता एवं समन्वय से अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले स्वास्थ्य विभाग के बीपीओ ओमप्रकाश गुप्ता श्याम मनोहर यादव अशोक यादव सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.