देश-विदेशPosted at: अगस्त 27, 2022 उदय ऊमेश ललित बने इंडिया के 49वें चीफ जस्टिस, पूर्व जस्टिस एनवी रमना की रिकमेंडेशन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया को दिलवाई शपथ
न्युज़11, भारत
जस्टिस उदय ऊमेश ललित ने शनिवार को 49वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सुबह 10:30 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलवाई. एनवी रमना (N.V Ramana)के आफिस छोडने के एक दिन बाद, जस्टिस यूयू ललित(Uday Umesh Lalit) ने चीफ जस्टिस का पद ग्रहण किया. बता दे कि पूर्व जस्टिस एनवी रमना ने ही नये जस्टिस यूयू ललित के नाम का सुझाव किया था. जस्टिस ललित का जन्म 1957 में हुआ था,और वह सरकारी लॅा कॉलेज से ग्रेजुएट हूए है,उन्होनें अपना नामांकन वकील के तौर पर जून 1983 में किया था और दिसंम्बर 1985 तक बोम्बे हाई कोर्ट में अभ्यास किया. वह बोम्बे हाई कोर्ट नागपुर बेंच के पूर्व अतिरित्त न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिवत्ता के रूप में सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में भी अभ्यासी रह चुके है. चीफ जस्टिस ललित नवम्बर 8,2022 को चीफ जस्टिस के पद से रिटायर होगें, क्योंकि वह नवम्बर में 65 वर्ष के होंगे और नियम अनुसार न्यायाधीश का 65 वर्ष की उमर में रिटायर होना अनिवार्य है.