न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड में इन दिनों जमीनी विवाद के मामले इतने बढ़ गए है कि हर रोज नए-नए मामले सामने आने लगे है. ताजा मामला मांडर थाना इलाके का है जहा जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट और थक्का-मुक्की हुई.
दरअसल, मामला मांडर थाना इलाके का है जहां पिछले 20 से 25 सालों से जमीन विवाद चल रहा है. इस जमीन की घेरबंदी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बताया जाता है कि एक पक्ष जमीन घेराबंदी के लिए जेसीबी लेकर आई थी. जिसे दूसरे पक्ष ने आग के हवाले कर दी.
इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सीओ और स्थानीय पुलिस की टीम ने जेसीबी में लगी आग पर तुरंत काबू पाया. और मामले को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.