झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 05, 2025 गावां में बाइक व स्कूटी की टक्कर में दो जख्मी किया गया रेफर
संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क:- गावां थाना क्षेत्र के गदर पावर ग्रिड के पास मंगलवार को बाइक स्कूटी के आमने सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गए. नाज़नीन प्रवीण पिता मो मोईनुद्दीन व कारू तुरी पिता तोती तुरी दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था मे दोनो को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉ काजिम खान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि नाजनीन प्रवीण माल्डा से कहुवाई अपना घर जा रही थी. वहीं कारू तुरी खरसान से गावां की ओर आ रहा था. इसी दौरान दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई.