भरत मंडल न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:- गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल पंचायत के घाटकुल गांव निवासी गुलाम रसूल के 14 वर्षीय पुत्र मो. शहाबुद्दीन की मौत जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव में सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में हो गई. शहाबुद्दीन एक माह पूर्व अपने मामा के घर गया था. सोमवार को ममेरे भाई के साथ वह चावल लेने बाइक से निकला था, तभी सड़क किनारे खड़ी 108 एम्बुलेंस से उनकी बाइक टकरा गई. हादसे में दोनों घायल हो गए. जामताड़ा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने शहाबुद्दीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसका ममेरा भाई इलाजरत है. शाम को जब शव गांव लाया गया, तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मुखिया मो. हाफिज, पंसस प्रतिनिधि नूर मोहम्मद समेत कई लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे.