झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 05, 2025 टैंकर और बाइक में हुई भीषण टक्कर एक व्यक्ति की मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
रवि सिन्हा/न्यूज11 भारत
डुमरी/डेस्कः- डुमरी के कोलकाता दिल्ली नेशनल हाईवे 19 पर टैंकर और बाइक की हुई भीषण टक्कर. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि बाइक नंबरJH11AN- 5655 धनबाद की ओर जा रहा थी तभी आगे चल रही टैंकर नंबर NL01L- 4974 को बाइक सवार अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक चला रहा दरदरही मरकच्चो निवासी संतोष मोदी का पुत्र राहुल मोदी (20) की मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा जमूबरी बगोदर निवासी स्व० थानू मोदी का पुत्र प्रयाग मोदी (55)गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दी है. जबकि घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.