भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:- गांडेय बाजार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार की दोपहर एक दुखद घटना घट गई. विद्यालय में इतिहास पढ़ा रहे 41 वर्षीय शिक्षक मो. जावेद की मौत हार्ट अटैक से हो गई. अचानक हुई इस घटना से विद्यालय परिसर में शोक की लहर फैल गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विद्यालय में 'कर्मयोगी थीम' पर सभी शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला चल रही थी, जिसके कारण कक्षाएं स्थगित थीं. इसी दौरान ट्रेनिंग में बैठे मो. जावेद ने अपने आप को असहज महसूस किया और कुर्सी से गिर पड़े. अन्य शिक्षक तुरंत उन्हें लेकर गांडेय सीएचसी पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मो. जावेद पिछले करीब 8 वर्षों से गांडेय के नवोदय विद्यालय में इतिहास के शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. उनकी असामयिक मृत्यु से शिक्षक समुदाय, छात्र और स्थानीय समाज में गहरा शोक व्याप्त है. मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ चार बच्चे (तीन बेटियां और एक बेटा) छोड़ गए हैं.
विद्यालय के प्राचार्य अनंत कुमार झा ने बताया कि यह अत्यंत दुःखद और असामान्य घटना है. मो. जावेद समर्पित शिक्षक थे, उनकी मृत्यु से विद्यालय परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है.
परिजनों को सूचना मिलने के बाद, स्थानीय समाजसेवी मो. वसीम अख्तर और विद्यालय के शिक्षकों की मदद से शव को उनके पैतृक गांव बिहार के दरभंगा ले जाया गया.