ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़ 11 भारत
बोकारो/डेस्क: चंदनक्यारी प्रखंड में दो दिवसीय झारखंड राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को चंदनकियारी स्टेडियम में किया गया. इस प्रतियोगिता शुभारंभ मुख्य अतिथि चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक द्वारा फिता काट कर किया गया. इस मौके पे विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी अजय वर्मा , जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहार, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सीडी सिंह, सचिन शिव कुमार पांडे, ट्रेजर आशीष झा, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन में उपस्थित रहे . इस प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों से 18 वर्ष के ऊपर महिला एवं पुरुष वर्ग में 221 खिलाड़ियों ने भाग लिया, 30 इवेंट में पदक जीतने के लिए भाग लिया, आयोजन के रूप में उपस्थित रहे. बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री गंगाधर यादव , सेंटर फॉर एक्सीलेंस एथलेटिक्स चंदनक्यारी के प्रशिक्षक आशु भाटिया, प्रशिक्षक चौहान महतो, हजारीबाग आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक नीरज कुमार राय, तकनीकी पदाधिकारी अशोक भट्टाचार्य,अनवर हुसैन आदि उपस्थित रहे.