राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव के साथ भाजपा नेता भैरव महतो और ठेका मजदुरों से संबंधित संयुक्त मोर्चा के ब्रजकिशोर सिंह, रघुवर सिंह, सरयू ठाकुर, हरपाल सिंह आदि ने डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश से निदेशक भवन में मिल कर अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और मांग पत्र दिया. उक्त मांग पत्र में बोकारो थर्मल में नई इकाई स्थापित करने, बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा के सप्लाई मजदूरों को त्री पक्षिय समझौता चिकित्सा सुविधा, बोकारो थर्मल कालोनी के विधुत अनुरक्षण में लंबे समय से कार्यरत ठेका श्रमिकों को पदोन्नत करने, एएमसी पद्धति से कार्यरत ठेका श्रमिकों को आवास आवंटित करने एवं सप्लाई मजदूरों के समान आवास का किराया कटौती करने, मैथन में जलापूर्ति एवं डीवीसी के विभिन्न प्रतिष्ठानों में लंबे समय से कार्यरत वानिकी के श्रमिकों को पदोन्नत करने, बोकारो थर्मल में मृत सप्लाई मजदूर पत्ती महतो के आश्रित को समझौता के अनुसार नियोजित करने, संविदा के आधार पर नियोजित शिक्षकों का वेतन एवं सुविधा में बढ़ोतरी करने आदि का मांग किया गया.