न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इस बार सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर तंज कसा हैं. उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा, "आयरन लेडी इंदिरा जी
1. क्या आपको पता है कि 1971 के युद्ध के बाद तत्कालीन सेनाध्यक्ष सैम मानिकशॉ जी की लोकप्रियता से घबराकर उन्होंने 1973 में सेना का one rank one pension बंद कर दिया.
2. युद्ध के नायक जनरल सैम मानिकशॉ को 1973 में फील्ड मार्शल बनाने के बाद भी उनको पेंशन, गाड़ी, सुविधा देना बंद कर दिया,फील्ड मार्शल को आजीवन यह सुविधा दी जाती हैं. राष्ट्रपति कलाम साहब ने यह सम्मान उनको 34 साल बाद 2007 में दिया.
सत्ता में रहने का यह डर और कार्य इंदिरा गांधी जी को यदि आयरन लेडी बनाता है तो ?"
देखें ट्वीट: