झारखंड » लातेहारPosted at: मई 06, 2025 चंदवा में कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
व्यवसायी से लेवी वसूलने को लेकर बना रहे थे योजना

राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्कः- कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के विरुद्ध चंदवा पुलिस ने एक और बड़ी सफलता सफलता अर्जित की है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चला कर गिरोह अमृत उरांव पिता रंथू उरांव (ग्राम जोभिया लातेहार) व माशूक अंसारी पिता मोमिन अंसारी (ब्राह्मणी चंदवा) को देशी कट्टे के गिरफ्तार करने में सफलता रही. विदित हो कि गिरफ्तार अमृत उरांव बीते 2 मई को थाना क्षेत्र के सोंस गांव में बारात में आए उपेंद्र उरांव की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में मुख्य आरोपी था व घटना के बाद से फरार चल रहा था. चंदवा थाना में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के तीन अपराधी ठेकेदार एवं व्यवसाययों से लेवी वसूलने के उद्देश्य से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी आलोक में गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें दो अपराधियों को दबोच लिया गया. तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा एवं आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया. छापामारी अभियान में पुअनि रविन्द्र कुमार सिंह व दल बल के जवान शामिल थे