प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
चतरा/डेस्क: अफीम तस्करी पर पूर्ण रोक लगाने के साथ ही एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. 8 अगस्त की लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगल से जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू को तीन देसी राइफल, एक देसी कट्टा, 92 राउंड जिंदा कारतूस, टीएसपी नक्सली संगठन का पोस्टर, मोबाइल, वर्दी और बैग के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने आज अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू खामडीह गांव के पास जंगल में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है.
टीएसपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूली का काम करता है. उक्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खामडीह गाँव के जंगल के पास छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू, पिता स्वर्गीय कमलदेव गंझू, ग्राम-कनवातारी, सियालदाग, थाना लावालौंग, जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार, गोलियां और अन्य सामान बरामद किए गए. आरोपी जमादार गंझू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने आगे बताया कि वर्तमान में गिरफ्तार जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंड्नु को गिरफ्तार करने में सिमरिया के एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक वाजिद अली, और लावालौंग धाना के सशस्त्र बल शामिल थे.