झारखंडPosted at: अगस्त 10, 2025 कुड़ू में भीषण कार दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, दो बेटे गंभीर रूप से घायल
पेड़ से जा टकराकर कार के परखच्चे उड़े
न्यूज 11 भारत
कुड़ू/डेस्क: नेशनल हाईवे 75 कुडू-चंदवा मुख्य पथ पर लाघुप सेन्हा के नजदीक रविवार को अनियंत्रित कार दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के मां बेटी की मौत हो गई, जबकि दो बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि बोकारो निवासी शंभू प्रसाद का परिवार के सदस्य रक्षाबंधन में डाल्टनगंज गए हुए थे. रक्षाबंधन के बाद रविवार को अपनी कार से डाल्टेनगंज से बोकारो लौट रहे थे. रास्ते में लाघुप सेन्हा के नजदीक कर अनियंत्रित होकर पलट गई और एक पेड़ से जा टकराई. इस जोरदार दुर्घटना में शंभू प्रसाद की पत्नी 46 वर्षीय आशा देवी पुत्री 25 वर्षीय शिखा कुमारी की मौत हो गई. वही पुत्र प्रेम कुमार और आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद आस पास के लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर चंदवा और कुडू अस्पताल वाहन से भेजा. कुडू अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही आशा देवी की मौत हो चुकी थी, जबकि चंदवा अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही बेटी शिखा की मौत हो गई