न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: झामुमो रैयत विस्थापित-प्रभावित समिति, NTPC, पतरातू के द्वारा पार्टी कार्यालय बिरसा मार्केट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभी झामुमो के कार्यकर्ताओं का भारत सरकार से मांगा करते है कि झारखंड राज्य के निर्माता, सामाजिक न्याय के अप्रतिम योद्धा और दिशोम गुरु के नाम से समूचे आदिवासी समाज में पूज्य शिबू सोरेन जी को भारत रत्न देने पर गंभीरता से विचार करे. गुरुजी का जीवन संघर्षशील, प्रेरणादायी और जन-सरोकारों से ओतप्रोत रहा है.
गुरुजी आदरणीय शिबू सोरेन न केवल एक राजनेता थे, बल्कि वे आदिवासी चेतना के वाहक, शोषित-वंचित वर्ग के सशक्त प्रवक्ता और सामाजिक क्रांति के प्रतीक थे. उन्होंने नशाखोरी और महाजनी प्रथा के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन खड़ा किया, जिससे झारखंड के दूर-दराज़ गांवों में चेतना फैली. शिक्षा के क्षेत्र में भी गुरुजी ने अनेक पहल की, ताकि आदिवासी समाज ज्ञान के माध्यम से सशक्त हो सके.
झारखंड को अलग राज्य बनाने के आंदोलन से लेकर केंद्र और राज्य सरकारों में मंत्री व मुख्यमंत्री रहते हुए गुरुजी ने सदैव जनहित को प्राथमिकता दी. उनका जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा की मिसाल है. ऐसे महापुरुष को भारत रत्न से सम्मानित करना केवल उनके प्रति श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक और सामाजिक चेतना को भी गौरवान्वित करना होगा. केंद्र सरकार को इस पर अविलंब निर्णय लेना चाहिए.
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से झामुमो रैयत विस्थापित-प्रभावित समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, सचिव मुमताज अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र माहतो, प्रखंड सचिव उदय मालाकार, झारखंड आंदोलन कारी नेता आजाद अंसारी,वरिष्ठ नेता शोकत अंसारी, अशोक रजक,सुनील मुंडा, इरशाद अंसारी,बंटी पांडे,मतलुब खान, देवानंद माहतो, ईश्वर प्रसाद, पंकज मुंडा, विकास यादव, जितेन्द्र यादव, कुणाल यादव, सुकेश मुंडा, रोशन मुंडा, अनिल मुंडा, विशाल मुंडा, बिरेंद्र मांझी, राजकिशोर पांडे इत्यादि लोग उपस्थित हुए.