प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
चतरा/डेस्क: प्रतापपुर पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए अंधविश्वास के चक्कर में वृद्ध ओझा की हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगा टी शर्ट और ट्राउजर, और घटना के बाद भागने में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है.
पुलिस ने पंकज कुमार, पिता रामबली भारती और भोला भारती, पिता अर्जुन भारती को गिरफ्तार किया है, दोनों थाना क्षेत्र के बरवाकोचवा गांव निवासी हैं.
थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि वृद्ध ओझा की हत्या ओझा गुणी को लेकर की गई थी. अभियुक्तों ने योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया था.
छापामारी टीम में शामिल थे थाना प्रभारी कासिम अंसारी, थाना प्रभारी, प्रतापपुर,एसआई जुएल गुड़िया, बिनोद तिवारी, के साथ साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे.