भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: झारखंड चिन्हित आंदोलनकारी के जिला अध्यक्ष नारायण राणा के नेतृत्व में रविवार दोपहर बुधुडीह हटिया मैदान में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान आंदोलनकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
जिला अध्यक्ष नारायण राणा ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का झारखंड को अलग राज्य बनाने में अहम योगदान रहा है. उनके विचारों को अपनाकर समाज में आगे बढ़ने की जरूरत है. वहीं, झारखंड आंदोलनकारी मो. मुस्तफा अंसारी ने कहा कि शिबू सोरेन ने राज्य को संवारने का कार्य किया है. उनके विचार और योगदान भुलाए नहीं जा सकते.
कार्यक्रम में महादेव मुर्मू, रविन्द्र वर्मा, रयुफ मियां, कुंज बिहारी मंडल, छत्रधारी सिंह, वासुदेव वर्मा, लालू यादव, गणेश तुरी, सुरेश यादव, जाहिद अनवर, रामेश्वर, लेमो, कैलाश, निमाय, नागेश्वर, परशुराम, बालदेव कोल्ह, सत्येन्द्र समेत दर्जनों आंदोलनकारी उपस्थित थे.