पवन कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
छपरा/डेस्कः मुफ्फसिल थानान्तर्गत उमधा चौक पर मलमलिया से छपरा आनेवाली बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें कुछ लोग आंशिक एवं गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जख्मी 18 सवारियों को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया, जिसमें 04 लोगों को बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है. निरीक्षण के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बस एवं 01 हाइवा ट्रक को जप्त किया गया है. मुफ्फसिल थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर जाँच कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.