बिहारPosted at: जुलाई 03, 2025 घर में अचानक घुस गया विशालकाय किंग कोबरा, लोगों में दहशत का माहौल
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बगहा के वाल्मीकिनगर के लक्ष्मीपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय किंग कोबरा अचानक एक घर में घुस आया. सांप की फुफकार सुनते ही घर के लोग दहशत में आ गए और चीख-पुकार मच गई. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.घरवालों के मुताबिक किंग कोबरा लगातार फन उठाकर फुफकार रहा था और कमरों में इधर-उधर अपना ठिकाना बदल रहा था. इससे घर के सभी सदस्य सहमे हुए थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी.
सूचना मिलते ही वन विभाग कि टीम मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़ा. इसके बाद किंग कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया. घटना के दौरान पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल रहा. लोग दूर से ही सांप को पकड़ने की कार्रवाई को देखते रहे. वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की कि इस तरह की घटना होने पर घबराएं नहीं और तुरंत विभाग को सूचना दें.