संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: ये खबर बेतिया से है, जहां बच्चेदानी के सर्जरी के दो दिन बाद योगापट्टी प्रखंड के फतेहपुर चौक स्थित नारायण नर्सिंग होम में एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी मुकेश यादव की 30 वर्षिय पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृत महिला के परिजनों ने नारायण नर्सिंग होम के गेट पर शव रखकर हंगामा व तोड़फोड़ किया. इसी बीच नर्सिंग होम के एक कर्मी और नर्सिंग होम में बहला-फुसलाकर लाने वाले दलाल की आक्रोशित लोगों ने धुलाई भी कर दी. जिसमें नर्सिंग होम का कर्मी बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज योगापट्टी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं. घटना की खबर पर स्थानीय योगापट्टी थाना की पुलिस पहुंच हंगामे को शांत कराया और आक्रोशितो के बीच घिरे कर्मी को अस्पताल पहुंचाया. घंटों तक चले हंगामे को पुलिस ने धीरे-धीरे शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, प्रखंड के बगही गांव निवासी मुकेश यादव की 30 वर्षिय पत्नी संगीता देवी को बच्चेदानी में परेशानी थी. जिसका इलाज कराने के लिए वे लोग तीन रोज पहले योगापट्टी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां इलाज के बाद अस्पताल में घुम रहे अवैध नर्सिंग होम के दलालों द्वारा बेहतर इलाज के लिए बेतिया से सस्ता फतेहपुर चौक पर नारायण नर्सिंग होम में सर्जरी द्वारा ठीक करने की बात कह सोमवार को लाया गया. जिसके बाद सोमवार को मृत महिला संगीता देवी का सर्जरी डाक्टर डीपी सिंह के द्वारा किया गया. आपरेशन के बाद महिला को नारायण नर्सिंग होम में एक वेड दिया गया और आठ दिन बाद टांका कटने के बाद अस्पताल से छुट्टी होने की बात बताई गई. इस सर्जरी में मृत महिला के परिवार वालों से 35 हजार रूपया नर्सिंग होम के कर्मियों ने लिया. बुधवार की सुबह से ही महिला की तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी सर्जरी करने वाले डाक्टर को दिया. डाक्टर और नर्सिंग होम के कर्मियों द्वारा ठीक हो जाने की झांसा देते रहे.
इसी बीच महिला की मौत हो गई. मृत महिला को दो बच्चियां शुशिला कुमारी 5 वर्ष और सिल्पी कुमारी 3 वर्ष है. महिला के मौत के बाद नर्सिंग होम से डाक्टर और कर्मि अस्पताल छोड़ फरार हो गए. जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने घटना की जानकारी के बाद नर्सिंग होम पर पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच नर्सिंग होम का कर्मी जो सर्जरी के बदले रूपया लिया था. मृत महिला के परिजनों को दिखाई दिया. हंगामा कर रही भीड़ ने उसपर धावा बोला दिया और उसकी कुटाई कर दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर उसे योगापट्टी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया. घायल युवक पिपरपाती गांव निवासी पिन्टु कुमार पिता धनेश प्रसाद बताया जाता है. यह अवैध रूप से संचालित नारायण नर्सिंग होम में काम करता है. इस बावत थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुंच हंगामे को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. वही उन्होंने कहा कि मृत महिला के परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट जाएगी.