Friday, Jul 4 2025 | Time 04:25 Hrs(IST)
बिहार


बेतिया के नारायण नर्सिंग होम में महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा

बेतिया के नारायण नर्सिंग होम में महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा

संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत

बिहार/डेस्क: ये खबर बेतिया से है, जहां बच्चेदानी के सर्जरी के दो दिन बाद योगापट्टी प्रखंड के फतेहपुर चौक स्थित नारायण नर्सिंग होम में एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी मुकेश यादव की 30 वर्षिय पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृत महिला के परिजनों ने नारायण नर्सिंग होम के गेट पर शव रखकर हंगामा व तोड़फोड़ किया. इसी बीच नर्सिंग होम के एक कर्मी और नर्सिंग होम में बहला-फुसलाकर लाने वाले दलाल की आक्रोशित लोगों ने धुलाई भी कर दी. जिसमें नर्सिंग होम का कर्मी बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज योगापट्टी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं. घटना की खबर पर स्थानीय योगापट्टी थाना की पुलिस पहुंच हंगामे को शांत कराया और आक्रोशितो के बीच घिरे कर्मी को अस्पताल पहुंचाया. घंटों तक चले हंगामे को पुलिस ने धीरे-धीरे शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.
 
जानकारी के अनुसार, प्रखंड के बगही गांव निवासी मुकेश यादव की 30 वर्षिय पत्नी संगीता देवी को बच्चेदानी में परेशानी थी. जिसका इलाज कराने के लिए वे लोग तीन रोज पहले योगापट्टी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां इलाज के बाद अस्पताल में घुम रहे अवैध नर्सिंग होम के दलालों द्वारा बेहतर इलाज के लिए बेतिया से सस्ता फतेहपुर चौक पर नारायण नर्सिंग होम में सर्जरी द्वारा ठीक करने की बात कह सोमवार को लाया गया. जिसके बाद सोमवार को मृत महिला संगीता देवी का सर्जरी डाक्टर डीपी सिंह के द्वारा किया गया. आपरेशन के बाद महिला को नारायण नर्सिंग होम में एक वेड दिया गया और आठ दिन बाद टांका कटने के बाद अस्पताल से छुट्टी होने की बात बताई गई. इस सर्जरी में मृत महिला के परिवार वालों से 35 हजार रूपया नर्सिंग होम के कर्मियों ने लिया. बुधवार की सुबह से ही महिला की तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी सर्जरी करने वाले डाक्टर को दिया. डाक्टर और नर्सिंग होम के कर्मियों द्वारा ठीक हो जाने की झांसा देते रहे.
 
इसी बीच महिला की मौत हो गई. मृत महिला को दो बच्चियां शुशिला कुमारी 5 वर्ष और सिल्पी कुमारी 3 वर्ष है. महिला के मौत के बाद नर्सिंग होम से डाक्टर और कर्मि अस्पताल छोड़ फरार हो गए. जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने घटना की जानकारी के बाद नर्सिंग होम पर पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच नर्सिंग होम का कर्मी जो सर्जरी के बदले रूपया लिया था. मृत महिला के परिजनों को दिखाई दिया. हंगामा कर रही भीड़ ने उसपर धावा बोला दिया और उसकी कुटाई कर दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर उसे योगापट्टी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया. घायल युवक पिपरपाती गांव निवासी पिन्टु कुमार पिता धनेश प्रसाद बताया जाता है. यह अवैध रूप से संचालित नारायण नर्सिंग होम में काम करता है. इस बावत थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुंच हंगामे को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. वही उन्होंने कहा कि मृत महिला के परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट जाएगी.
 
अधिक खबरें
गोपालगंज में मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, जिले भर में डीजे और हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:20 PM

पालगंज में जहाँ मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सख्त रुख में नजर आ रहा है. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देशानुसार जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं और कड़े निर्देश जारी किए गए

विधानसभा चुनाव जो लेकर क्षेत्र के प्रत्याशियों की गतिविधि तेज, कांग्रेस कर रही है 'चलो पंचायत चलो वार्ड' कार्यक्रम
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:12 PM

भागलपुर विधानसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर प्रत्यासी अपने अपने क्षेत्रों मे अपनी गतिविधि तेज कर दी है कहलगावं के जानिडीह मे युवा कांग्रेस की तरफ से देर रात मे चलो पंचायत चलो वार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गय इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस की नीति को जन जन तक पहुँचाना है साथ ही महागठबंधन सरकार बनने

पूरे भारत में सक्रिय है तिवारी गैंग, लोगों से विभिन्न तरीके से लूटता है रुपए
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:12 PM

मधुबनी पुलिस को काफी मेहनत के बाद उस समय बड़ी सफलता मिली जब नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने एक बैंक से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में उसे उक्त व्यक्ति ने अपना परिचय देने के साथ ही अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि वह तिवारी गैंग का सदस्य हैं जिनका काम पूरे भारत में लोगों से रुपए लूटने छीनने और ठगैती करने का है.

विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर मुंगेर में अनुमंडल पदाधिकारी गांव-गांव जाकर कर रहे हैं पुनरीक्षण का कार्य
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:58 PM

मुंगेर जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य की विधिवत शुरुआत कर दी गई. सुबह 7 बजे से ही सभी बूथों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी. उनके साथ दो अतिरिक्त कर्मियों को भी नियुक्त किया गया है, जिनमें शिक्षक और अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मी शामिल हैं.

बिहार में कलाकारों को सरकार देगी पेंशन, नीतीश सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव किया स्वीकृत, कलाकारों में खुशी का माहौल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 6:44 PM

बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को बिहार सरकार पेंशन देगी. नीतीश सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है. इस फैसले से कलाकारों में खुशी का माहौल है.