न्यूज 11 भारत
मुंगेर/डेस्क: मुंगेर जिले की वांछित महिला नक्सली रुबी देवी गिरफ्तार हुई है. एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुंगेर जिले की वांछित महिला नक्सली रुबी देवी, पति विलक्षण कोड़ा उर्फ बिलेछन कोड़ा उर्विफ लोचन कोड़ा, सा० गोबरदाहा कोड़ासी थाना चानन थाना क्षेत्र से, उसके घर से किया गिरफ्तार किया. उक्त महिला नक्सली के विरुद्ध लखीसराय जिला के चानन एवं मुंगेर जिला के लड़ैयाटांड थाना में नक्सल सहित हत्या एवं आर्म्स एक्ट के 02 (दो) कांड दर्ज है.
यह भी पढ़ें: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण का मामला आया सामने, सारण पुलिस ने 6 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त