न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में मई की चिलचिलाती गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर रखा हैं. कहीं आसमान से आग बरस रही है तो कहीं आसमान से बिजली गिरने का खतरा मंडरा रहा हैं. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला हैं. दिल्ली से लेकर बिहार, यूपी और राजस्थान तक मौसम का खेल जोर पकड़ चुका हैं.
दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट
राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही हल्की धुंध छाई रही. मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ ही तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना हैं. तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं.
यूपी में 4 दिन का लू अलर्ट
उत्तर प्रदेश के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. 15 से `18 मई तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया हैं. हालांकि 17 माय के बाद तराई क्षेत्र में हल्की बारिश और बादल गरजने की संभावना जताई गई है, जो थोड़ी राहत दे सकती हैं.
बिहार में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
बिहार का मौसम रोज नयी करवट ले रहा हैं. दक्षिण बिहार में तेज गर्मी तो उत्तर दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में गरज के साथ बारिश और 30-40 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. मौसम विभाग ने 33 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं.
राजस्थान में गर्मी का कहर, 45 डिग्री तक पहुंच गया
राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया हैं. बीकानेर और गंगानगर जैसे जिलों में तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना हैं. हालांकि भरतपुर और कोटा संभाग में दोपहर बाद हल्की बारिश या मेघगर्जन की संभावना बनी हुई हैं.
पहाड़ी राज्यों में बारिश की दस्तक
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में जहां तेज धूप और उमस से लोग परेशान हैं. वहीं पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश राहत लेकर आ रही हैं. उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बूंदाबूंदी हो सकती हैं. हिमाचल प्रदेश में भी 17-20 मई के बीच ऊंचाई वाले और कुछ मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं.