प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: भाकपा माले प्रखंड इकाई की ओर से बुधवार को बहेराटाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री सह जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माले प्रखंड सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम ने कहा कि दिशोम गुरु का हमारे बीच से जाना एक युग का अंत है. उन्होंने महाजनी प्रथा और सूदखोरों के खिलाफ लड़ते हुए हजारों गरीबों व आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दिलाई थी. साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले अलग झारखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.कॉमरेड बिरजू राम ने कहा आज दिशोम गुरु का सपना अधूरा है. पहले जमीन पर महाजनों का कब्जा था.आज पूंजीपतियों की नजर जल,जंगल और जमीन पर है.
ऐसे में श्रद्धांजलि का वास्तविक अर्थ है.इस लूट के खिलाफ संघर्ष को तेज करना.कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि से की गई. इस अवसर पर माले के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.उपस्थित प्रमुख लोगों में छेचा लोकल कमिटी के सचिव कॉमरेड कमलेश सिंह, बरवाडीह पूर्वी क्षेत्र सचिव कॉमरेड रमेश प्रसाद, बेतला पोखरी के सचिव कृष्णा सिंह, प्रखंड सदस्य कॉमरेड सुदामा राम, महिला नेत्री मंजू देवी, पंचायत समिति सदस्य सह माले नेता घनश्याम राम, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेता जगदीश सिंह चेरो, रसोइया संघ की नेत्री देवकालिया देवी, माले नेत्री पाणपति देवी समेत अन्य माले समर्थक शामिल थे. सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर यह संकल्प लिया कि गुरुजी के अधूरे सपनों को पूरा किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन बुलंद नारों के साथ किया गया.दिशोम गुरु अमर रहें”, “गुरुजी का विचार और संघर्ष जिंदाबाद”कारपोरेट लूट के खिलाफ संघर्ष तेज करो”, “जल, जंगल और जमीन बचाओ.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कार्यालय में सोरेन को व्यवसाइयों ने दी श्रद्धांजलि