झारखंडPosted at: अगस्त 06, 2025 'दहेज मुक्त झारखंड' की लातेहार जिला अध्यक्ष बनीं अधिवक्ता अस्मिता एक्का, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई को मिलेगी नई मजबूती
न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: 'दहेज मुक्त झारखंड' ने अधिवक्ता अस्मिता एक्का को लातेहार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंधु मिश्रा और संस्थापक डॉ. आनंद कुमार शाही ने अस्मिता एक्का को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर इसकी पुष्टि की है. यह सम्मान ग्रहण करने के बाद अधिवक्ता अस्मिता एक्का ने कहा, “दहेज प्रथा समाज को दीमक की तरह खोखलाकर रही है. मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जिले के कोने-कोने में जागरूकता फैलाकर सोच को बदला जाए. महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने की दिशा में मैं हरसंभव प्रयास करूंगी.”