सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पीटीपीएस जनता नगर के इमली ग्राउंड में चल रहे सांसद नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ। इस नमो फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच में राय बचरा की टीम ने 1- 0 से रसदा के टीम को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी, पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति, मुखिया किशोर कुमार महतो, पूर्व मुखिया वीरेंद्र झा, उप मुखिया नंदकिशोर महतो, अलीम अंसारी, गणेश ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता टीम राय - बचरा को पच्चीस हजार रुपए नगद और बड़ा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि रनर रसदा की टीम को पंद्रह हजार रुपए नगद और छोटा शील्ड से नवाजा गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज विपुल सिंह, मैन ऑफ द मैच कुमार तिलक और बेस्ट गोलकीपर सनी कुमार को दिया गया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया गया
यह भी पढ़ें: असुरा उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन