प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं.जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने बारिश में घर टूटने, उज्ज्वला योजना के बावजूद गैस टंकी और चूल्हा नहीं मिलने, पेंशन राशि बंद रहने, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने जैसे मुद्दे उठाए. मौके पर कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए.बीडीओ ने सभी आवेदनों की सुनवाई की और इनमें से 13 मामलों का तत्काल निपटारा किया. शेष आवेदनों की जांच कर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए.
बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाए और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो दिन जनता दरबार आयोजित किया जाता है, जिससे क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिल रहा है. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: प्रधान सचिव ने की जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा