न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में 17-18 साल के छात्र सूरज महतो की हत्या एसिड से जलाकर कर दी गई. उसका शव शुक्रवार शाम को उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया. शरीर पर जगह-जगह एसिड से जलने के निशान हैं. वह बुधवार शाम से लापता था. शुक्रवार शाम को जंगल में मवेशी चराने गए लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना गांव वालों को दी.
जिसके बाद उसकी पहचान दो दिन से लापता सूरज महतो के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार देर शाम बेरमो डीएसपी बशिष्ट नारायण सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी के साथ पेंक थाना की पुलिस भी पहुंची और शव को बरामद करने के साथ छानबीन शुरू कर दी. फिलहाल हत्या के कारणों और हत्या करने वालों का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस उसके स्वजनों से पूछताछ करने के साथ छानबीन करने में जुटी है. पुलिस ने सूरज के मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.