सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: बड़कागांव विधानसभा के विधायक रोशन लाल चौधरी के पीटीपीएस आवास परिसर में रामगढ़ के पूर्व प्रमुख रीझूनाथ चौधरी 11वीं पुण्यतिथि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर आजसू और भाजपा के वरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इस मौके पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया वहीं उनके तस्वीर में धूप दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. झारखंड आंदोलनकारी रीझूनाथ चौधरी अमर रहे के नारे लगाए गए.रीझूनाथ चौधरी 11वीं पुण्यतिथि एवं श्रद्धांजलि सभा में 2000 हजार पौधे का पतरातू प्रखंड में वितरण किया गया.वहीं कई महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर बड़का गांव विधायक रोशन लाल चौधरी को राखी बांधा.
इस मौके पर बड़का गांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि हमें उनके नक्शे कदम में चलने की जरूरत है. इस मौके पर दिलीप दांगी, राजाराम प्रजापति, गंगाधर महतो, अशोक पाठक ,ब्रजेश सिंह, पंकज गोयल,कोलेश्वर महतो, राजू कुमार, रघुवीर महतो ,जानकी मुंडा, राजेश पटेल ,राजेश मंडल, वीरेंद्र झा, द्वारका प्रसाद ,लक्ष्मीकांत, टिकेश्वर महतो ,बादल कुमार भाजपा और आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: बहरागोड़ा सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, पिता को गंभीर हालत में करना पड़ा रेफर