संतोष कुमार/न्यूज़ 11 भारत
बासुकीनाथ/डेस्क: जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो जगह हुए सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हो गए जिसमें से तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बाहर रेफर कर दिया गया. पहली घटना दुमका देवघर मुख्य मार्ग जरमुंडी नीचे बाजार वाटर सर्विसिंग के पास घटी जहां दो बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार सुमित कुमार नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया . वहीं दूसरी घटना बासुकीनाथ कैराबनी मुख्य मार्ग बाराटांड़ के समीप घटी जिसमें चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. घायल बाइक चालक हिरणाडंगाल निवासी पप्पू राय अन्य के साथ अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कि अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
दुर्घटना के शिकार लोग घंटों सड़क पर पर पड़े रहे. सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल,संजीत यादव, गौरव मिश्रा और सोनू मिर्धा एवं अन्य के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया जहां डॉ उमाशंकर मेहरा, डॉ देवाशीष रक्षित, डॉ अंजू कुमारी,ड्रेसर भूपेंद्र सिंह, कुंदन कुमार सहित अन्य के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए समुचित इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. बाराटांड़ के पास घटी घटना में टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर प्लेट दुर्घटनाग्रस्त बाइक में फंस गया था. इस संबंध में जरमुंडी थाना पुलिस नंबर प्लेट को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.