न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह का रिलीज ऑर्डर धनबाद जेल से रांची रिनपास पहुंचने वाला हैं. इसके अलावा संजीव सिंह के अधिवक्ताओं ने उनका बेल बांड रिनपास भेजकर उस पर उनके साइन ले लिए हैं. संजीव सिंह के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से पूर्व विधायक की जमानत का आदेश पहले ही व्यवहार न्यायालय पहुंच चुका हैं.
बता दें कि, आज ट्रायल कोर्ट में संजीव सिंह का बंध-पत्र दाखिल किया जाएगा. इसके बाद कोर्ट से उनका रिलीज ऑर्डर धनबाद जेल भेजा जाएगा. उसके बाद धनबाद जेल से ऑर्डर की कॉपी रिनपास प्रबंधन को भेजी जाएगी. विशेषज्ञों का कहना है कि रिलीज ऑर्डर की कॉपी के आधार पर रिनपास के डॉक्टर या डॉक्टरों का एक बोर्ड यह तय करेगा कि संजीव सिंह को अस्पताल से कब छुट्टी दी जाएगी. जमानत मिलने के बाद संजीव सिंह किसी उच्च चिकित्सा संस्थान में अपना इलाज करा सकते हैं. संभावना है कि आज शाम तक संजीव सिंह को रिनपास से छुट्टी मिल जाएगी. जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने संजीव सिंह के धनबाद जिले में प्रवेश पर रोक लगाई है, इसलिए वह फिलहाल रांची में ही रहेंगे. उनकी रिहाई की खबर मिलने पर समर्थक बड़ी संख्या में सोमवार को रांची रिनपास पहुंचने की तैयारी में हैं.
गौरतलब है कि 21 मार्च 2017 को संजीव सिंह के चचेरे भाई और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या हुई थी. इस मामले में संजीव सिंह 11 अप्रैल, 2017 से न्यायिक हिरासत में हैं. लेकिन धनबाद जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद 11 जुलाई 2023 को उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर 11 अगस्त 2023 को उन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज से रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया. 15 जनवरी, 2024 को उच्च न्यायालय और डॉक्टरों के बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर संजीव सिंह को दिल्ली एम्स ले जाया गया था. वहां से लौटने के बाद 24 जनवरी 2024 से उनका इलाज रिनपास में चल रहा हैं.