झारखंडPosted at: अगस्त 04, 2025 कोडरमा में सड़क पर घूमते आवारा पशुओं पर नगर परिषद ने शुरू की कार्रवाई
पशुओं को गोशाला भेजे जाने की चेतावनी

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: नगर परिषद ने सड़क पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि फोरलेन सड़क मेंइन दिनों जगह-जगह पशुओं का जमवाड़ा लोगों की जान की आफत बन गया है. सड़क पर खुले घूम रहे पशु दुर्घटना को बढ़ा रहा है. पशुओं को सड़कों पर से हटाने की किसी तरह की प्रशासनिक पहल नहीं होने के कारण पशुपालक भी पशुओं को खुले में छोड़ रहे हैं. इन दिनों फोरलेन सड़क में जहां-तहां पशु सड़कों पर बैठे या घूमते हुए नजर आते हैं. वहीं सड़क के बीचो बीच डिवाडर में लगे घास भी चरते नजर आते हैं. लगातार हो रही है घटना के बाद डीसी ऋतुराज के निर्देश पर रविवार को नगर परिषद के द्वारा सड़क पर घूम रहे पशुओं को हटाया गया है. नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि पशुपालक यदि इन पशुओं को बांधकर नहीं रखते तो उसे उठाकर गौशाला भेजा जाएगा. बता दे की झुमरी तिलैया क्षेत्र में ही पशुओं के सड़क पर बैठे याने के कारण कई घटनाएं घट चुकी है जिसमें लोगों को की जान तक जा चुकी है वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल लोग हैं. शनिवार भी एक टोटो के पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई है जिसमे भी सड़क पर जानवर रहने का कारण बताया जा रहा है. कुछ दिन पूर्व तिलैया बाईपास में रात के अंधेरे में गाय के सड़क पर बैठे रहने के कारण एक कार पलट गई थी जिसमें झुमरी तिलैया के ही निवासी पिता पुत्री घायल हो गए थे.