संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: डाल्टनगंज. झारखंड का फिज़ा आज नम है,अपने नायक के चीर निद्रा में सो जाने से झारखंड की धरती ग़मजदा है. संघर्ष के पर्याय आदरणीय दिसोम गुरु शिबू सोरेन जी की अहले सुबह लंबी बीमारी के बाद सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया,झारखंड सहित पूरा देश शोक संतप्त है. इस गम की घड़ी में हम परिवार और पार्टी के साथ हैं. गत 28 जून को सर गंगा राम में अंतिम मुलाकात हुई थी. हमे ऐसी उम्मीद नहीं थे कि झारखंडी आवाम को अलविदा कह देंगे. उनके जाने से शिखर शून्य हो गया जल जंगल जमीन सब आठ आठ आसू बहा रहे हैं,लेकिन हम संकल्प लेते हैं उनके अधूरे सपने उनके विचारों पर चलते पूरा करेंगे. दिशोम गुरुजी सिर्फ आदिवासी के ही नहीं हर शोषित पीड़ित दलित मजलूमों के नेता थे,जन जन के नेता थे. हम अंतिम जोहार करते हैं. विनम्र श्रद्धांजलि!!
अपने संत मरियम विद्यालय के बच्चों को गुरुजी के जीवन परिचय से अवगत कराया और दो मिनट का मौन रख तस्वीर पर माल्यार्पण अर्पित कर नमन किए. गुरु जी के पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची लाया जा रहा है संभवतः कल 05 अगस्त को उनका शवयात्रा निकाला जाएगा. पुनः श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
x