झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 30, 2024 कस्तूरबा बालिका विद्यालय में सिलाई, कढ़ाई, जूट शिल्पकारी टेराकोटा व सोहराय पेंटिंग का प्रशिक्षण संपन्न
विद्यालय में इंटरमीडिएट साइंस की पढ़ाई शुरू करने की मांग

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पदमा प्रखंड के पदमा में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस 2024 के उपलक्ष्य में हस्तशिल्प सेवा केंद्र, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) मंत्रालय भारत सरकार, रांची झारखंड के सौजन्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पदमा में विद्यालय के वार्डन मेनका मेहता की देखरेख में तीन दिवसीय सिलाई कढ़ाई शिल्पिकारी, जुट शिल्पिकारी, सोहराय पेंटिंग शिल्पिकारी, टेराकोटा शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीन रंजन एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर की उपस्थिति में हुआ. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीन रंजन ने छात्राओं द्वारा निर्मित शिल्पिकर का निरीक्षण किया और काफी सराहना करते हुए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा शिखा कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का अपने हाथों से बनाया हुआ स्केच फोटो उपहार भेंट किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्रा का मनोबल बढ़ाने के लिये 1000 नगद दिए. विद्यालय के वार्डन मेनका मेहता ने विद्यालय में इंटरमीडिएट साइंस की पढ़ाई शुरूकरने की मांग रखी. जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अगले सत्र से शुरू करने का आश्वासन दिया.