न्यूज 11 भारत
बरही/डेस्क: बरही थाना क्षेत्र के जवाहर घाट में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. युवकों की पहचान बरही के अफीम कोठी निवासी सूरज कसेरा पिता संतोष कसेरा व सुमित कुमार पिता स्वर्गीय विजय प्रजापति के रूप में हुई. बताया जाता है कि दोनों बाइक से घूमने तिलैया डैम जा रहे थे, इसी दौरान घटना घट गई। इधर मृतक सूरज कसेरा के पिता ने बताया कि दो माह पूर्व मैंने बाइक लिया था, हमारे घर में हमारे चचेरे भाई का श्राद्ध कार्यक्रम का आज बारहवां था.
सभी हम लोग श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल थे, इसी दौरान मैं नहाने गया. मेरा बेटा बाइक का चाबी मेरे पैकेट से निकाल लिया और बाइक लेकर निकल गया. इधर मृतक सुमित कुमार के मां ने बताया कि मेरा पुत्र बरही के रियाड़ा में स्थित प्लांट में काम करता था, सुबह काम के लिए गया था, देरी हो जाने के कारण प्लांट का गार्ड वापस घर भिजवा दिया. घर आकर मेरा बेटा रुक गया और टिफिन घर में रख दिया. घर में रखकर बाहर बैठा था, कब निकला पता नहीं चला. शव जैसे ही बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा, अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, बरही थाना के एसआई बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। बरही पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.