झारखंड » रांचीPosted at: मई 14, 2025 रांची में हरमू नदी के किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब हरमू नदी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. सुबह नदी किनारे टहलने गए लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज रही हैं.
बता दें कि, शव दो दिन पुराना बताया जा रहा हैं. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है लेकिन शरीर पर मौजूद चोट के निशानों और परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही हैं. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं.