न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोडरमा जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक कोचिंग सेंटर के संचालक पर वहां काम करने वाली महिला रसोईया ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस बाबत हजारीबाग की रहने वाली उक्त महिला ने तिलैया डैम ओपी में आवेदन देकर उक्त कोचिंग संचालक पर कार्रवाई की मांग की है. दिए गए आवेदन में महिला ने डिवाइन कोचिंग के संचालक रंजीत प्रसाद पर शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है.
महिला ने बताया कि वह उक्त कोचिंग में रहती थी और बतौर रसोईया कार्य करती थीं. पीड़िता के अनुसार बच्चों को खाना खिलाने के पश्चात वह सोने जा रही थी कि इसी बीच रंजीत कुमार ने दरवाजा बंद कर दिया और उनके साथ जबरन शाररिक संबंध बनाने की कोशिश की. जब महिला ने रंजीत को रोकने का प्रयास किया तो उसने महिला को जान से मारने सहित उसके बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसके पश्चात महिला तिलैया डैम ओपी थाना पहुंची और कोचिंग संचालक रंजीत कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत देकर उसपे कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इधर, कोचिंग संचालक की बहन ने उसके भाई पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे सोची समझी साजिश बताया है. इधर तिलैया डैम ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि उक्त कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पीड़िता द्वारा प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज करने हेतु उसे जयनगर थाना भेज दिया गया है. जहां मामला दर्ज हो चुका है. वहीं उन्होंने बताया कि पीड़िता के मेडिकल जांच हेतु उसे सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया है.