आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन के लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूट गए प्रचार वाहन को रामगढ़ से बरामद कर लिया है. शनिवार को ही प्रचार के दौरान चार अज्ञात अपराधियों ने जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन के चालक और खलासी को डराते धमकाते हुए उनसे मारपीट की और प्रचार वाहन लूटकर फरार हो गए. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कोडरमा पुलिस की टीम रामगढ़ के मांडू पहुंची और प्रचार वाहन को बरामद करते हुए कोडरमा थाना क्षेत्र के लखीबागी के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में एक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि प्रचार वाहन लुटे जाने की सूचना मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस अपराधी तक पहुंचने में सफलता पाई है.